अमरोहा, सितम्बर 10 -- हसनपुर। भाकियू की मासिक पंचायत मंगलवार को नगर की मंडी समिति में आयोजित हुई। ब्लाक अध्यक्ष काले सिंह ने कहा कि क्षेत्र में फुंके हुए ट्रांसफार्मरों को जल्द बदलवाया जाए। बिजली चेकिंग के नाम पर किसानों के साथ लूटपाट बंद की जाए। गांव में स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं। गन्ने का भाव लागत को देखते हुए कम से कम 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए। सभी चीनी मिलों को अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह में चालू किया जाए। तहसील महासचिव संजीव बालियान ने कहा कि किसानों को एनपीके खाद समय रहते उपलब्ध कराया जाए व मध्य गंगा नहर में अति शीघ्र पानी छोड़ा जाए। नगर से झकड़ी, भदौरा मार्ग को नए सिरे से बनवाया जाए। पंचायत की अध्यक्षता करन सिंह व संचालन काले सिंह ने किया। इस दौरान गंगाराम सिंह, योगेंद्र सिंह, राजीव चौधरी, पवन देवी, मोनिका, सीता आर्य, हर...