प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। डीएलएड के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अक्टूबर में होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यों को पत्र भेजकर 13 से 22 सितंबर के बीच ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरवाने के निर्देश दिए हैं। इससे परीक्षा का इंतजार कर रहे 2024 बैच के प्रथम सेमेस्टर के तकरीबन डेढ़ लाख और 2023 बैच के तृतीय सेमेस्टर के एक लाख से अधिक प्रशिक्षुओं ने राहत की सांस ली है। सचिव ने साफ किया है कि किसी भी सूरत में ऑफलाइन फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...