हापुड़, दिसम्बर 26 -- गढ़मुक्तेश्व। अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा (रा) संगठन द्वारा गांव एपीएम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष हापुड़ पंडित प्रभात शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित बिजेंद्र शर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता पंडित हर्षवर्धन शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के राष्ट्रनिष्ठ जीवन, साहित्यिक योगदान एवं मदन मोहन मालवीय के शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। इ...