नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है। आजकल हर जगह पुरुषों के साथ महिलाओं की बराबर हिस्सेदारी है। काम के घंटे हो या फिर टाइमिंग। ज्यादातर लड़कियां पढ़ाई से लेकर नौकरी के लिए अकेले मेट्रो सिटीज में रहती हैं। अकेले ट्रैवल करती हैं और काम के सिलसिले में देर रात घर से बाहर रहती है। ऐसे में उन्हें खुद की सुरक्षा के लिए अवेयरनेस के साथ सेफ्टी से जुड़े कुछ हैक्स की जानकारी जरूर रखनी चाहिए। ये सेफ्टी हैक्स सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन कुछ चुनिंदा सेफ्टी हैक्स को हर लेडीज को हमेशा याद रखना चाहिए। जान लें ये 7 सेफ्टी से जुड़े हैक्स।बीच सड़क पर चलें रात को अकेले किसी रास्ते पर जा रही हैं और कोई पीछा कर रहा तो सड़के बिल्कुल किनारे चलने की बजाय रोड के थोड़ा बीच में होकर चलें। ऐसा करने से आने-जाने व...