उरई, सितम्बर 23 -- आटा। संवाददाता थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी एक परिवार नवरात्रि के अवसर पर माता की भक्ति में लीन था। इसी दौरान सोमवार देर शाम को घर पर अकेली युवती ने मौका देखकर कमरे में फांसी लगा ली। दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई। जब पिता घर वापस आया तो सारे दरवाजे बंद थे। इसके बाद जब वह किसी तरह अंदर पहुँचा तो बेटी का शव लटका देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। फिलहाल पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। सोमवार देर शाम को नवरात्रि के अवसर पर मंगन अहिरवार का परिवार पास में दुर्गा माता मन्दिर में काम करा रहा था। इस दौरान घर में मंगन की 18 वर्षीय पुत्री भूरी अकेली थी। जैसे ही पिता घर पहुँचा तो सारे दरवाजे बंद थे। इससे वह घबरा गया। वह पीछे के रास्ते से अंदर घुसा तो कमरे में पुत्री का शव पंखे के हुक में दुपट्टे से लटक रहा था। इससे वह दंग रह गय...