बरेली, जनवरी 23 -- सेंथल। हजरत मोहम्मद साहब के नवासे व शहीदाने कर्बला ईमाम हुसैन की यौमे पैदाइश पर शुक्रवार सुबह ईमाबाड़ा कलां में स्व. मुनव्वर अली जैदी के परिजनों की ओर से महफिल-ए-मीलादे पाक का आयोजन किया गया। इसमें वाहिद अली ने अपने साथियों के साथ मीलादखानी की। महफिल के फरायज को शाही जामा मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना तंजीम हुसैन जैदी ने अंजाम दिया। वहीं शायरों ने कलाम पेश किए। इसमें सभासद शाकिर अली, अकरम जैदी, मुजय्यन अली, आगा रहीस जैदी, अयान जैदी, तसलीम हसन ताहिर ठेकेदार, तलम्मुज हैदर आदि थे। शाम को लोगों ने अपने घरों में चिरागां (विशेष रोशनी) किया। कस्बे के मुख्य मार्ग, मोहल्ला तारवालान, मेहंदिया मार्केट आदि में लोगों ने स्टाल लगाकर चाय व काफी वितरित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...