जौनपुर, जून 7 -- जौनपुर। जिले में अकीदत के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज शनिवार की सुबह अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा को लेकर सभी धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पल-पल की गतिविधि पर उच्चाधिकारी स्वयं पैनी नजर रखे रहे। शहर के कई प्रमुख जगहों पर नमाज अदा की गयी। मुल्क में अमन चैन की दुंआ मांगी गयी। गौराबादशाहपुर कस्बा समेत इलाके के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में शनिवार को सुबह ईद उल अजहा बकरीद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी। नमाज से पहले तकरीर में उलेमाओं ने बकरीद पर होने वाली कुर्बानी के अहमियत पर रोशनी डाली। नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गयी। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इसके बाद घरों को पहुंचकर अकीदतमंदों ने बकरों की कुर्बानी की। कस्बा के कुकुहां मोड़ स्थित ईदगाह में हाफिज अशहद, ईदगाह गौर...