मिर्जापुर, जून 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता l मुस्लिम वर्ग के महत्वपूर्ण त्यौहार एक में ईद -उल -अजहा (बकरीद) जनपद में भर परम्परागत रूप से मनाया गया l शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे मस्जिदों, ईदगाहों में अल्लाह की बरगाह में अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अदा की गई l इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा अपने मातहतों के साथ नगर से कछवा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर क़ानून व्यवस्था का जायजा लिया l नमाज के दौरान मुस्लिम बंधुओं ने मुल्क में अमन एवं तरक्की क़ायम रखने के लिए अल्लाह ताला से दुआ की l नगर के तरकापुर, वासलीगंज, गोसाई तालाब, चेतगंज, इमामबाड़ा ईदगाह पर नमाज अदा करने के बड़ी संख्या में लोग पहुंच नमाज अदा की l नमाज के एक दूसरे के गले मिल कर बलिदान और त्याग के त्यौहार की एक दूसरे को मुबारकबाद दी l इसी तरह कछवा, मझवा, गोवर्धनपुर, गोधना, बजहा , बरैनी, केवटाव...