मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- भोगांव। हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे के प्रतीक सूफी संत हाजी मौलवी अब्दुल गनी खां साहब रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स कुल शरीफ के साथ संपन्न हो गया। उर्स में जनपद सहित आगरा, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, अलीगढ़ समेत देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, यूक्रेन और अमेरिका जैसे विदेशों से भी अकीदतमंद मजार पर हाजिरी देने आए। उर्स के अंतिम दिन शुक्रवार को हजारों लोगों ने मजार पर माथा टेककर दुआएं मांगीं। विशेष बात यह रही कि सभी धर्मों के लोगों ने श्रद्धा के साथ शिरकत की। उर्स के आयोजक सूफी संत के प्रपौत्र अख्तर आलम एवं जेड रहमान उर्फ अब्दुल रहमान ने बताया कि उर्स में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है। खाने-पीने और ठहरने की समुचित व्यवस्था की जाती है, ताकि किसी को को...