चंडीगढ़, दिसम्बर 2 -- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के साल 2027 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में सरकार बनाने के लिए अकाली दल से गठबंधन जरूरी बताने को भाजपा ने नकार दिया है। पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहाकि कैप्टन साहब बड़े हैं, उन्होंने अपना व्यक्तिगत विचार रखा है। पार्टी पहले दिन से क्लियर है, 117 सीटों को ध्यान में रखते हुए पार्टी अपनी गतिविधि कर रही है। संगठन के ढांचे का विस्तार कर रही है। पार्टी 117 सीटों पर पार्टी संगठनात्मक कार्य कर रही है। पार्टी पंजाब की सभी सीटों पर अकेले लड़ने को लेकर तैयार है। हमने 2022 के विधानसभा और 2024 की लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़े थे। हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि भाजपा पंजाब में अकेले ...