उरई, नवम्बर 7 -- आटा। अकबरपुर-इटौरा में बुंदेलखंड की पारंपरिक दीवारी नृत्य प्रतियोगिता की धूम रही। ग्रामीण संस्कृति और लोक परंपरा को सहेजने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र व अन्य जिलों के कई गांवों की दीवारी टोलीयों ने भाग लिया। देर शाम तक लोग प्रतियोगिता का आनन्द लेते रहे। शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विनोद चतुर्वेदी ने किया। ढोल, नगाड़ों और लोकगीतों की धुनों पर नर्तकों ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने कहा आधुनिक युग में परम्परा को सहेजना और नई पीढ़ी से जोड़ना सराहनीय कार्य है। दिवारी प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में महिलाओ की उपस्थित इस आयोजन को और अधिक भव्य व उत्साहित बनाती है। दीवारी प्रतियोगिता में गोहाण्ड, जरिया, सुनेहटा, पिपरायां, अकबरपुर इटौरा और इटौरा गुरु की टोलियों ने शानदार प्रदर्शन ...