लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल कंपनी के खिलाफ 13.68 लाख की धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके साथ ही अब शहर भर के थानों में दर्ज मुकमदों की संख्या 281 हो गई है। आशियाना सेक्टर- एच निवासी पूर्णिमा मिश्रा के मुताबिक उनके पति ने वर्ष 2012 में अंसल कंपनी से संपर्क कर एक प्लॉट बुक कराया था। पति प्रदीप राज ने 13.68 लाख रुपये कंपनी के खाते में भुगतान कर दिया। इसके बाद भी अभी तक उन्हें प्लॉट नहीं मिला। इसके बाद भी कंपनी द्वारा अभी तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की गई। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...