गोरखपुर, जनवरी 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सिंघड़िया स्थित मॉडल शॉप के पास हुई फायरिंग की घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी आकाश वर्मा उर्फ बंटी की लोकेशन बरेली के आसपास ट्रेस होने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। कैंट थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है, जिससे गिरफ्तारी में कठिनाई आ रही है। हालांकि सर्विलांस और तकनीकी निगरानी के जरिए उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। हालिया इनपुट बरेली में मिलने के बाद संबंधित जिलों को अलर्ट कर दिया गया है और अंतरजनपदीय समन्वय के साथ छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि आकाश वर्मा उर्फ बंटी देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र का निवासी है और इस मामले की ...