लखनऊ, दिसम्बर 29 -- खेल निदेशालय द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से अंश कालिक प्रशिक्षकों की भर्ती की जानी है। तीरंदाजी, नेटबाल, जिम्नास्टिक, तैराकी, बास्केटबॉल, भारत्तोलन, क्रिकेट, खो-खो, स्कवैश, शूटिंग, कुश्ती, साफ्ट टेनिस, साइकिलिंग, क्याकिंग एंड कैनोइंग, रोइंग, लॉन टेनिस और कराटे खेल का प्रशिक्षण देने को इच्छुक खिलाड़ी दो जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की शैक्षिक योग्यता इंटर और इसके अलावा अन्य के लिए स्नातक तय की गई है। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदकों को जेम पोर्टल पर ही आवेदन करने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...