जहानाबाद, मई 29 -- कार्यक्रम में खामोशी छोड़ चुप्पी तोड़कर विषय पर खुलकर बात करने की वकालत की गई सीएस ने कहा, माहवारी के दौरान स्वच्छता अपनाकर कई संक्रमण से संबंधित बीमारी से बचा जा सकता है अरवल, निज संवाददाता। अंर्तराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर शहर के जीएनएम कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने की। जिसमें जीएनएम कॉलेज की एएनएम एवं जीएनएम में अध्यनरत छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान कई आकर्षक पोस्टर के माध्यम से छात्राओं ने माहवारी स्वच्छता दिवस पर संदेश दिया एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने अपनी जिम्मेदारी और लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रयासों पर बल दिया। कार्यक्रम में खामोशी छोड़ चुप्पी तोड़कर इस विषय पर खुलकर बात करने की वकालत की गई। कई छात्राओं ...