महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, निज संवाददाता। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में भिटौली पुलिस, एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गैंग के छह शातिर चोर व जालसाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान, नकदी और मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद हुए हैं। पुलिस कार्यालय के सभाागार में मंगलवार को एसपी सोमेन्द्र मीना ने कार्रवाई की जानकारी दिया। बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर अंदाज में लोगों को ठगता था। ये राहगीरों के सामने कागज और रुपयों की गड्डी गिराकर लालच देते और बहला-फुसलाकर बुलाते थे। मौके का फायदा उठाकर उनके पैसे व गहने लेकर फरार हो जाते थे। खासकर महिलाएं इनके निशाने पर रहती थीं। कभी ...