औरंगाबाद, जनवरी 13 -- अंबे महोत्सव 2026 के सफल आयोजन को लेकर प्रखंड परिसर के सभा कक्ष में बीडीओ प्रियांशु बसु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सतबहिनी मंदिर न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, अन्य सदस्य, स्थानीय बुद्धिजीवी और समाजसेवी शामिल हुए। बीडीओ ने बताया कि यह महोत्सव 19 और 20 जनवरी को जिला प्रशासन एवं सतबहिनी मंदिर न्यास समिति के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय रूप में मनाया जाएगा। बैठक में महोत्सव की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें पहले दिन सतबहिनी माई के पूजन और कलश यात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ, स्कूली बच्चों के लिए रंगोली, चित्रकला, निबंध और प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं का आयोजन, दोपहर में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति और रात्रि में बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति शामिल की गई। दूसरे दिन प्रश्न मंच प्रतियोगिता,...