रामगढ़, सितम्बर 17 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंचल कार्यालय के पास वर्ष 2013 में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर हुए विवाद के मामले में मंगलवार को बड़ा फैसला आया। एसीजेएम संजीव बर्तम की अदालत ने इस मामले में दर्ज कांड संख्या 153/13 में नामजद सभी 18 आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया। यह मामला वर्ष 2013 का है। जब अंचल कार्यालय के समीप अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर जिला प्रशासन और आमजन व जनप्रतिनिधियों के बीच विवाद खड़ा हो गया था। जिला प्रशासन प्रतिमा स्थापना को किसी अन्य स्थान पर करना चाहता था। जबकि स्थानीय लोग अंचल कार्यालय के नजदीक ही प्रतिमा लगाने की मांग पर अड़े थे। स्थिति बिगड़ने पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। इसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस घटना के बाद रामगढ...