नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- भिंड जिले में मनुस्मृति और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर विवाद गहरा गया है। यहां फेसबुक लाइव पर अंबेडकर के छायाचित्र को जलाने के प्रयास का वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई भीम आर्मी के प्रदर्शन और थाने के घेराव के बाद हुई है। मामले में सवर्ण समाज ने भी विरोध शुरू कर दिया है, जिससे जिले में तनाव की स्थिति बन गई है। पुलिस के अनुसार फरियादी बलवीर बौद्ध निवासी हरसिंहपुरा थाना मेहगांव ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 27 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे वह अपने मित्र जितेंद्र कौशल, सुनील कुशवाह और देशराज धारिया के साथ सब्जी मंडी भिंड गया था। इसी दौरान उसने फेसबुक पर Vineet Sharma Bunty नाम की आईडी से एक लाइव वीडियो देखा। यह भी पढ़ें- भीम आर्मी की जनसभा में...