औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- अंबा में सोमवार को शिक्षाविद् एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक उग्रह नारायण सिंह की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अंबे जागृति मंच की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संयोजन नागेंद्र सिंह और शैलेंद्र कुमार ने किया अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने की, जबकि संचालन शिक्षक रामजीत सिंह ने किया। उद्घाटन बीडीओ आदर्श कुमार नंदा, थानाध्यक्ष राहुल राज, शिक्षक संघ के राज्य सचिव धनंजय सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय भुईयां, महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार सिंह और कल्पवृक्ष धाम के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित लोगों ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओ...