औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- अंबा के नवीनगर रोड में बतरे नदी किनारे लाखों रुपये की लागत से बना यात्री शेड टूटकर बिखर गया है और यह अब किसी काम का नहीं रह गया है। इस यात्री शेड निर्माण यात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से किया गया था और इसका ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था। यह यात्री शेड न तो यात्रियों के किसी काम आया और न ही अपनी उपयोगिता साबित कर पाया। कुछ ही समय के बाद शेड का फर्श और यात्रियों के बैठने के लिए बनी सीमेंटेड कुर्सियां टूट-फूट गईं। आज यह शेड जर्जर हालत में बेकार पड़ा है। इसका उपयोग कभी यात्रियों ने किया ही नहीं। वजह यह है कि बसें और ऑटो अब भी शेड से लगभग आधा किलोमीटर दूर बाजार में ही रुकते हैं। जहां बसें और ऑटो खड़े होते हैं वहां यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं है। वर्तमान में यह शेड यात्रियों की सुविधा के बजाय आवारा कुत्तों ...