औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा थाना क्षेत्र के ढूंढा गांव में शुक्रवार की शाम पिंटू राम का ढाई वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ छोटू की मौत घर से कुछ दूरी पर पइन में डूबने से हो गई। जानकारी के अनुसार मासूम खेलते-खेलते पइन की ओर चला गया। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने पानी में बच्चे का पैर दिखा। जब उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। बच्चे की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलने पर अंबा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राहुल राज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...