मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- हरियाणा राज्य के अंबाला जनपद की सीएआई और क्राइम ब्रांच ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जसवंतपुरी में दबिश देकर चोरी के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पूर्व आरोपियों ने अंबाला में एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों को अपने साथ अंबाला ले गयी है। अंबाला जनपद के थाना महेशनगर में हरीश गोयल निवासी गोबिंदनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दो जनवरी को वह परिवार के साथ ज्वाला देवी के दर्शन के लिए गया था। वापस आने पर मकान का दरवाजा टूटा हुआ मिला। चोरों ने मकान में रखे लाखों के जेवरात व नगदी चोरी कर ली। इस मामल में शुक्रवार देर शाम अंबाला जनपद की सीएआई व क्राइम ब्रांच ने थाना सिविल लाइन में अपनी आमद कराई। हरियाणा पुलिस ने जसवंतपुरी मौहल्ले में दबिश देकर अशोक व क...