चमोली, अक्टूबर 11 -- प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को भगवान बदरीनाथ और बाबा केदार के दर्शन किए। मुकेश अंबानी ने सुबह साढ़े नौ बजे बदरीनाथ धाम पहुंच कर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। बदरीनाथ दर्शन के बाद उन्होंने केदारनाथ धाम में बाबा केदार को शीश नवाया। उन्होंने दस करोड़ रुपये का दान भी दिया। बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच केदारनाथ पहुंचे मुकेश अंबानी ने मंदिर में करीब 15 मिनट पूजा अर्चना की। वह करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। इसके बाद पुजारी एवं आचार्य वेदपाठियों की मौजूदगी में उन्होंने गर्भ गृह में भगवान शिव की षोडषोपचार पूजा की। अंबानी ने बदरीनाथ-केदारनाथ भगवान के मंदिर के लिए 10 करोड़ रुपये भी दान भी किये। केदारनाथ में दर्शनों को आए प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी का सम्मान केदारसभा के बजाए ...