बोकारो, दिसम्बर 27 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। भारत माला परियोजना फेज टू के तहत चरगी में बन रहे सिक्स लेन सड़क पर पुलिया निर्माण कराने की मांग चरगी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पेयजल, स्वच्छता तथा उत्पाद व मद्द निषेद विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद व सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में चरगी के ग्रामीणों ने कहा है कि कोलकाता- वाराणसी एक्स्प्रेसवे के तहत चरगी में सिक्स लेन सड़क निर्माण चरगी- पेटरवार के बीच अम्बागढ़ा नदी के पास सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर आवागमन के लिए पुलिया की अतिआवयकता है। उक्त रास्ते से चरगी प्रगनैत टोला, लरबदार, नौवाखाप, अम्बागढा श्मशान घाट तक कच्चा रास्ता है। जिससे अन्य गांवों के लोग बच्चें - बच्चियां, बुढ़े प्रतिदिन डेली मार्केट पेटरवार एवं स्कूल आने-जाने का एकमात्र ...