सहारनपुर, अगस्त 26 -- खेड़ामुगल के बनारसी दास इंटर कॉलेज के शिक्षक अंबरीश कुमार का राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। इन्हें शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। बनारसी दास इंटर कॉलेज में विज्ञान के अध्यापक अमरीश कुमार का कहना है कि शिक्षा विषयवार रिजल्ट सहित 34 बिंदुओं पर जांच की जाती है उसके पश्चात चयन किया जाता है। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयन होने पर जनपद के कई इंटर कॉलेज प्रधानाचार्यों ने अंबरीश कुमार को फोन पर बधाई दी। बधाई देने वालों में डॉ राम लखन सिंह, डॉ अजय कुमार गुप्ता, हर्ष देव स्वामी, कल्पनाथ चौरसिया, डॉ राजकुमार, रविंद्र सिंह, अनिल कुमार, डॉ दिनेश कुमार, उपदेश कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...