नई दिल्ली, जून 22 -- भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की दमदार शुरुआत की है। उन्होंने लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया है। हालांकि फील्ड पर उनसे बड़ी गलती हुई है। वह इंग्लैंड की पारी के दौरान अंपायर पॉल रीफेल से बहस करते हुए नजर आए, जिससे फैंस के साथ-साथ अंपायर भी सन्न रह गए। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन असहमति जताने पर ऋषभ पंत पर जुर्माना लग सकता है लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन के दौरान भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने अंपायर से गेंद को बदलने का अनुरोध किया लेकिन अंपायर ने मना कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने कई बार ऑन फील्ड अंपायर से गेंद के आकार में हुए बदलाव को लेकर बात की लेकिन अंपायर टस से मस नहीं हुए। जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले क्रिस गफ्फनी के सामने ये मामला ...