बहराइच, नवम्बर 7 -- मोतीपुर, संवाददाता। नगर पंचायत मिहींपुरवा से सटे मोतीपुर गांव के मजरे गुजरहना में जंगल के करीब कई घर बने हुये हैं। जंगल किनारे बसे इस गांव में विद्युत खंभे न लगने के कारण अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है, जिससे ग्रामीणों को रात के समय अंधेरे में ही जीवन गुजारना पड़ रहा है। गांव के घरों के ठीक पीछे से कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग का घना जंगल शुरू हो जाता है जहां से आए दिन हिंसक वन्यजीव गांव में दाखिल होकर मवेशियों का शिकार कर लेते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात में अंधेरे का फायदा उठाकर तेंदुआ और बाघ जैसे वन्यजीव घरों के आसपास तक घूमते हैं जिससे हर समय दहशत का माहौल बना रहता है। महिलाओं और बच्चों को शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलने में डर लगता है। गांव के सुनील, इदरीस, कल्लू, अनीस, बजरंगी गौतम, मिज्जन, जियाउर, गुड्डन और जब्बा...