गुना, जून 14 -- मध्य प्रदेश के गुना में 20 साल की विवाहित महिला का अपहरण कर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। बदमाश महिला की ननद को उठाने आए थे, लेकिन गलती से उसे उठा ले गए। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला म्याना थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात करीब एक बजे 6 युवक उसके घर आए। दो नीचे आंगन में खड़े रहे, जबकि चार युवक छत पर आ गए। उन्होंने मेरे ऊपर हंसिया तान दिया और डरा- धमकाकर घसीटते हुए जंगल की ओर ले गए। महिला ने बताया कि जंगल में पहले से दो युवक मौजूद थे। उनकी बातचीत से पता चला कि वे मेरी ननद को उठाने आए थे, लेकिन अंधेरे में मुझे उठाकर ले गए। इसके बाद मेरे साथ गलत दरिंदगी को अंजाम दिया है। यह भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक और शव मिला, विमान के किस हिस्से मे...