बस्ती, जनवरी 7 -- बस्ती। अयोध्या-गोरखपुर हाईवे पर अब रात का सफर सुरक्षित और सुहाना होने जा रहा है। हाईवे पर स्थित दो दर्जन से अधिक ओवरब्रिजों को रोशन करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कमर कस ली है। सड़क परिवहन मंत्रालय से डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद, टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और पोल लगाने के लिए फाउंडेशन का कार्य शुरू हो गया है। इस बाबत एचएचआई के परियोजना अधिकारी नवनीत सिद्धार्थ ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या-गोरखपुर के ओवरब्रिजों पर अंधेरे की समस्या को दूर करने के लिए 2,000 पोल पर 4,000 लाइटें लगाई जा रही हैं। इससे मुख्य मार्ग और सर्विस रोड दोनों पर पर्याप्त उजाला रहेगा और यात्रियों को सुविधा होगी। बताते चलें कि इस हाईवे पर स्थित ओवरब्रिजों पर रोशनी की व्यवस्था नहीं होने के कारण रात के समय अंधेरा छाया रह...