लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ में बिजली संकट गहराने वाला है। राजधानी में गुरुवार को गोमतीनगर विस्तार, अपट्रॉन, अहिबरनपुर, जानकीपुरम सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान बिजली उपकेंद्रों में ट्रांसफार्मर व फीडर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान करीब तीन लाख आबादी प्रभावित रहेगी। पिछले कई दिनों से राजधानी में बिजली संकट से लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। अपट्रॉन उपकेंद्र के भवानीगंज, गणेशपुरी कॉलोनी, भूसे वाली गली में बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी। आईटीआई उपकेंद्र के विष्णुपुरी कॉलोनी, चर्च रोड पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लोगों को पॉवर कट का सामना करना पड़ेगा। गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-एक उपकेंद्र के लक्ष्मी मार्केट, पटेल पुरम, जुरासिक पार्क, सुलभ आवास सेक्टर-एक में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ब...