मिर्जापुर, जून 18 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । कछुआ सैंक्चुअरी में खनिज पदार्थों के खनन-परिवहन व जलीय जीवों के संरक्षण के लिए शासन से नामित नोडल अधिकारी डीएफओ प्रयागराज के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने गंगा घाटों पर नाइट पेट्रोलिंग किया। बालू खनन के लिए लामबंद हो रहे नाविक अंधेरे का फायदा उठाकर मोटर नौका सहित भाग निकले। मेजा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। उन्होंने बताया कि बालू खनन के लिए तैयारी कर रहे कई नाविक आहट मिलते ही अंधेरे में गंगा में गहरे पानी में चले गए। उन्होंने माना कि छापेमारी की सूचना लीक हो जाने से बालू खनन व परिवहन में संलिप्त माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। जलीय जीवों के लिए संरक्षित एरिया में मछली के साथ ही कछुआ और डाल्फिन का शिकार किया जा रहा है। शिकारियों व बालू खनन-परिवहन के लिए ...