बदायूं, सितम्बर 19 -- बदायूं। अंधाधुंध बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। बुधवार रात भी शहर के कई इलाकों में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे। विद्युत निगम के अधिकारियों को फोन करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे लोगों में निगम के प्रति खासा रोष नजर आया। उमस भरी गर्मी में लोगों को बिजली उपकरणों का ही सहारा रहता है। शहर में गर्मी की शुरुआत से ही बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। उपभोक्ता पूरे दिन व रातभर बिजली की समस्या से जूझते रहते हैं। फॉल्ट व अन्य कमियों को सुधारने के नाम पर बार-बार शटडाउन लिया जा रहा है। बिजली की अघोषित कटौती व ट्रिपिंग ने हर किसी को परेशान कर दिया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिल की समय से अदायगी के बाद भी भरपूर बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि समस्या को लेकर जब भी विद...