प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 11 -- शहर के चौक निवासी 50 वर्षीय तांत्रिक विजय सिंह की अमेठी में गला काटकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मां की झाड़फूक कराने वाले एक व्यक्ति ने तबीयत बिगड़ने पर जिन्न करने की आशंका में उसकी गला काटकर हत्या कर दी। सात जनवरी को घर से देवा शरीफ जाने की बात कह कर निकले विजय सिंह की दूसरे दिन अमेठी के जायस के मोमनगंज में हत्या कर दी गई। हत्यारे ने उसका सिर गायब कर दिया था। जयेश में रहने वाली भाजी पूजा की तहरीर पर पुलिस हत्या का केस दर्ज कर हत्यारों की खोजबीन कर रही थी। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से आरोपियों को चिन्हित कर लिया था। रविवार शाम अमेठी के सीओ तिलोई दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी अमेठी के जायस छोटा गोरियाना निवासी राजन सोन...