बिहारशरीफ, जून 18 -- फोटो: 18 नूरसराय 03: नूरसराय के अंधना में बुधवार को उर्स मेले में विधि-व्यवस्था का जायजा लेते थानाध्यक्ष रजनीश कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के अंधना गांव में नौजवान अंधना एतेहादुल मुस्लेमीन कमेटी के द्वारा आयोजित हजरत सैयद शाह सदउल्लाह शाहिद जागीर रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर आयोजित 41वां सालाना दो दिवसीय उर्स मेला बुधवार की देर शाम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। बुधवार को लोग मजार पर दुआएं मांगते देखे गए। मेले में बच्चों और युवाओं के लिए झूले व मनोरंजन के कई साधन लगे थे। खाने-पीने से लेकर श्रृंगार, कपड़े, खिलौनों आदि की सैकड़ों दुकानें सजी थीं। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष रजनीश कुमार अपनी टीम के साथ गश्त करते नजर आए। मेला शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना ...