प्रयागराज, जून 15 -- सरायइनायत थाना क्षेत्र के अंदावा में रविवार सुबह सड़क के किनारे युवक का शव मिला। पुलिस ने जेब में मिले पर्स में रखे आधार कार्ड से पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कसेरुआ कलां निवासी अमरनाथ बिंद का 33 वर्षीय पुत्र अनिवेश कुमार बिंद मजदूरी करता था। शनिवार को वह घर से सुबह 10 बजे झूंसी मजदूरी करने के लिए निकला था। रविवार सुबह अंदावा में एक मार्बल की दुकान के सामने मृत मिला। नाक और चेहरे से खून निकला था। पुलिस की तलाशी में पैंट की जेब से पर्स और देशी शराब के पाउच मिले। शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों को खबर दी। थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा कि शनिवार रात 9 बजे वह लड़खड़ाते हुए सड़क के किनारे लगे लोहे की रेलिंग से भिड़ते हुए आगे बढ़ रहा था। विद्युत पोल से टकरा गया और वहीं गिर ...