प्रयागराज, सितम्बर 21 -- हनुमानगंज‌‌। सरायइनायत थानाक्षेत्र में अंदावा स्थित एक होटल में सप्ताह भर पहले एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शनिवार को युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दारागंज इलाके की रहने वाली पीड़िता की तहरीर के मुताबिक वह डांसर है। छह माह पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात थरवई के एक युवक से हुई थी। नजदीकियां बढ़ी तो युवक ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया। एक हफ्ता पहले उसने अंदावा स्थित एक होटल में ले गया जहां कमरे में युवक का एक रिश्तेदार पहले से मौजूद था। आरोप है कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने सराय‌इनायत में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया पीड़िता ने तहरीर दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।...