नई दिल्ली, अगस्त 26 -- AAP नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर मंगलवार को ईडी ने छापा मारा, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई के विरोध में नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व मंत्री के घर के बाहर जमा होकर जमकर हंगामा किया। पूर्व मंत्री के खिलाफ यह कार्रवाई कथित अस्पताल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ता सौरभ भारद्वाज के घर के बाहर जमा हो गए और केंद्र सरकार व ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान AAP कार्यकर्ता बड़े ही जोश के साथ 'पहले लड़े थे गोरों से-अब लड़ेंगे चोरों से' का नारा लगाते हुए दिखाई दिए। पार्टी ने इस कार्रवाई को प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री वाले मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया साथ ही पीएम से डिग्री दिखाने की अपील भी की। इस नार...