कानपुर, जनवरी 23 -- कल्याणपुर, संवाददाता। 'अंदर मत आना, तुम्हें मारने के बाद खुद को गोली मारकर कर लूंगा आत्महत्या' यह धमकी इंदिरानगर स्थित बंद मकान में घुसे चोर ने अपनी ओर आता देख पुलिस को दी। हालांकि पुलिस ने सूझबूझ के साथ उसे धर दबोचा। कल्याणपुर के इंदिरा नगर निवासी अंकुर दीक्षित पेशे से अधिवक्ता हैं। परिवार में पत्नी श्रद्धा दीक्षित व एक बेटा है। अंकुर ने बताया की उन्होंने एक साल पहले बाल कृष्ण दीक्षित से मकान खरीदा था। खरीदने के बाद वह मकान में डबल ताले डालकर अपने पैतृक घर में ही रहते हैं। शुक्रवार को उनके बंद मकान में एक शातिर चोर घुस गया। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने उन्हें दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शातिर से बाहर आने को कहा, तो वह पुलिस को ही गोली मारने के बाद खुद आत्महत्या करने की बात कहकर धमकाने लगा। जिसपर पुलिस ने समझाते ह...