नई दिल्ली, अगस्त 21 -- गुरुवार को संसद के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ है। इस बीच सदन की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी बहस भी हुई है। बहस तब हुई जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग पर पाबंदी से जुड़ा विधेयक पेश कर रहे थे। लोकसभा से पारित हो चुके इस बिल को पेश करने के दौरान विपक्ष लगातार नारेबरी कर रहा था। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी सीट से खड़े होकर उपसभापति हरिवंश नारायण से सदन में बोलने का अवसर दिए जाने की मांग करने लगे। डिप्टी चेयरमैन ने उन्हें विषय पर बात करने की नसीहत दी। इस पर खड़गे भड़क गए। उन्होंने कहा, "जब सब मौजूद नहीं थे, तब आपने बिल पास कर दिया और अब आप हमें ही सिखा रहे हैं।" यह ...