जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- अंत्योदय एक अभियान ने लगभग 40 महीनों में 502 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया है। शुक्रवार को एक साथ तीन लावारिस शव मिलने के बाद यह संख्या 500 से अधिक हो गई। प्रवीण सेठी ने बताया कि अंत्योदय ने 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी के दिन लावारिस शवों के अंतिम संस्कार का अभियान शुरू किया था और यह कार्य लगातार जारी है। प्रवीण के अनुसार, वर्ष भर में जितने भी महिला, पुरुष और बच्चों के लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराया जाता है, उनकी आत्मा की शांति के लिए बिष्टुपुर पार्वती श्मशान घाट में सामूहिक पिंडदान, तर्पण, हवन, श्राद्धकर्म और भोज का आयोजन किया जाता है। मालूम हो कि जमशेदपुर से मिलने वाले लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन प्रशासनिक सहयोग के अभाव में अंत्योदय एक अभियान के सदस्य आपस म...