छपरा, सितम्बर 18 -- स्थानांतरित शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग का डेडलाइन जारी छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिले के शिक्षकों के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने गुरुवार को अंतिम वेतन भुगतान प्रमाण पत्र जमा नहीं करने के मामले में एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। जिन शिक्षकों का अब तक अंतिम वेतन भुगतान प्रमाण पत्र निर्गमन नहीं हुआ है, उन्हें शुक्रवार को हर हाल में निर्धारित प्रपत्र भरकर जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला कार्यालय की ओर से बताया गया है कि शिक्षक इसे सीधे कार्यालय में जमा कर सकते हैं या फिर ई-मेल पते स्रिङ्मी२३.२ं१ंल्ल@ॠें्र.ूङ्मे पर भेज सकते हैं। अधिकारियों ने विशेष तौर पर कहा है कि प्रपत्र जमा करने से पहले सभी शिक्षक यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) पर कोई निवेदन लंबित न ...