बक्सर, सितम्बर 1 -- बैठक 30 सितंबर को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा एसआईआर कार्यक्रम प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची की हुई चर्चा बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवनिर्मित सभाकक्ष में सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अर्हता तिथि 01 जुलाई के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची को लेकर अहम बैठक की गई। अध्यक्षता डीएम डॉ. विद्यानन्द सिंह ने किया। इसमें उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दिया गया कि बीते सोमवार यानी 01 सितंबर को दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि पूरी हुई। इसके बाद आगामी 25 सितंबर तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा गृहवार गणना अवधि के दौरान प्राप्त प्रगणन प्रपत्रों पर निर्णय व दावा-आपत्तियों का साथ-साथ निष्पादन होगा। जबकि 27 सितंबर को अ...