अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, संवाददाता। कोल तहसील राजस्व बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अंतिम दिन बृहस्पतिवार को 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज भारती एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी ओमप्रकाश शर्मा, सुरेश बाबू और दलवीर सिंह चुनाव मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मलिखान सिंह और चंद्रपाल शर्मा प्रतिद्वंदी हैं। महासचिव पद पर रामवीर सिंह बघेल और चंद्रप्रकाश दिवाकर ताल ठोक रहे हैं। संयुक्त सचिव पद पर चार प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह, विक्रम सिंह, दीपक शर्मा, मौ. फुरकान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए संकेत कुमार और सौरभ यादव चुनाव मैदान में हैं। बताया कि वार्षिक चुनाव 31 जनवरी को सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगा। इसी दिन मतदान होने के बाद मतगणना कर...