अररिया, जनवरी 23 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र पैक्स बसमतिया में छह फरवरी को चुनाव का मतदान होना है। इसको लेकर प्रखंड निर्वाचन भवन कार्यालय में नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए एक अभ्यर्थी सौरभ कुमार सिंह एवं सदस्य के लिए एक ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जबकि विलंब से पहुंचने के बाद अध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थी को वापस लौटना पड़ा। जिन्होंने निर्वाचन भवन के आगे आक्रोश प्रकट किया। नामांकन के पहले दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए एक गुनेश्वर मेहता एवं सदस्य पद के लिए नो लोगों के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...