बक्सर, जून 9 -- निबंधन ई-निलामी के माध्यम से संवेदक डाल सकते है निविदा बिहार राज्य खनन निगम से कोई बकाया नहीं होना चाहिए बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के 45 गंगा बालू घाटों की निविदा मंगलवार तक डाली जा सकती है। इसके बाद यह प्रक्रिया बंद हो जाएगी। 17 जून को तकनीकी निविदा की जांच होगी। गंगा बालू घाटों का निविदा पांच सालों के लिए होगा। इस आशय की जानकारी जिला प्रभारी खनन पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने दी। विभागीय नियमानुसार संवेदक-कंपनी या फर्म को ई -प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर निबंधन कराना होगा। यदि पूर्व से निबंधन है। तब इसकी आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक खंड- बालू खंड-बालू घाट के लिए अलग-अलग निविदा कागजात क्रय करना होगा। निविदा में भाग लेने वाले संवेदक का आचरण प्रमाण पत्र जरूरी है। साथ ही बिहार राज्य खनन निगम से कोई बकाया नहीं होना चाहिए। सभी प्रक्रिया...