अंता, नवम्बर 8 -- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बूंदी दौरे के दौरान अंता उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अंता सीट पर "प्रचंड जीत" दर्ज करेगी। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर तीखा हमला बोला। सर्किट हाउस बूंदी में पहुंचने पर विधायक हरिमोहन शर्मा, जिला कांग्रेस पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर डोटासरा का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता अब भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है और इसका असर आगामी उपचुनावों में साफ नजर आएगा। डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में लगातार हादसों और आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "राजस्थान में जिस तरह की घटनाएं ...