जौनपुर, दिसम्बर 25 -- मुंगराबादशाहपुर। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियांव के छात्रों ने मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंताक्षरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वाराणसी के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम लालपुर में आयोजित दो दिवसीय मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी मुंगरा बादशाहपुर डॉ. अविनाश सिंह समेत जिले के अन्य ब्लॉकों के खंड शिक्षाधिकारी अरविंद पांडेय, संजीव सिंह, अश्वनी सिंह, रमाकांत सिंह, अमरदीप जायसवाल सहित वाराणसी के खंड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, संजय यादव, जिला खेल शिक्षक प्रियंका स...