गया, दिसम्बर 22 -- अंतर-पूर्वी क्षेत्रीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में सोमवार मगध विश्वविद्यालय की टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई। लगातार तीन जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंगल व डब्लस सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। कड़े मुकाबले में सिंगल में 18-21 और डब्ल्स में 19- 21 से हार का सामना करना पड़ा। दो दिन बाद मविवि की टीम वापस गया जी लौट आएगी। सोमवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया की टीम का सामना महाराजा श्रीरामचंद्र भंज देव विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर (ओडिशा) की टीम से हुआ। सिंगल व डब्ल्स दोनों वर्ग में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पहली बार टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी गया कॉलेज के पीटीआई व टीम के कोच अंजनी कुमार ने बताया कि इस अंतर- महाविद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में ...