बिजनौर, अक्टूबर 3 -- मशाल जलाकर अंतर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। गांव भिक्कावाला स्थित सेंट मेरीस इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को मुख्य अतिथि फॉदर फ्रांसिस पॉल द्वारा मशाल जलाकर अंतर हाऊस खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा परेड सहित विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि फॉदर फ्रांसिस पॉल के अलावा विद्यालय के प्रबंधक फिलिप एंथनी, फॉदर लीजो तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर करूणा जे मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...